गेहूं की खरीद में प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिलने के कारण, सिरसा के आढ़ती काफी परेशान है। गुस्साए आढ़तियों ने सिरसा की मार्केट कमेटी के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। आढ़तियों का कहना है कि ना तो मंडी में गेहूं रखने की जगह है और ना ही प्रशासन गेहूं की खऱीद में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना तब तक चलेगा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती।