यमुनानगर के रहने वाले मनदीप ने घरेलू झगड़े की वजह से तंग आकर, चलती ट्रेन के आगे कुदकर खुदकुशी कर ली। दरअसल, मनदीप अपने माता-पिता की मौत के बाद, चाचा-चाची के साथ रहता था…लेकिन बुधवार की रात किसी बात को लेकर उसकी चाचा-चाची के साथ कहासुनी हो गई…जिसके बाद मनदीप मोटरसाइकिल लेकर जगाधरी रेलवे स्टेशन की ओर चला गया और सुबह उसकी ट्रेन से कटी हुई लाश मिली। जहां मृतक के भाई और भाभी खुदकुशी का कारण चाचा-चाची की ओर से प्रताड़ित किया जाना बता रहे हैं…वहीं, जीआरपी इस मामले में पोस्टमार्टम के बाद ही आगामी कार्रवाई करने की बात कह रही है।