झज्जर में फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने ऐसे फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। झज्जर के एडीसी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से रिकवरी भी की जाएगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि फर्जी बीपीएल कार्ड बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

By admin