अगर आप घोड़े खरीदने के शौकीन हैं और घोड़ा खरीदना भी चाहते हैं तो आप बेरी जा सकते हैं। जी हां बेरी में इन दिनों गधों और घोड़ों का मेला चल रहा है। इस मेले में पहुंचे घोड़ों की कीमत तीन लाख तक है। आइए आपकों भी ले चलतें हैं इस शानदार मेले में ………हवा से बातें करते ये घोड़े…..किसी भी शानदार गाड़ी से भी मंहगे हैं। घोडें पालने के शौकीन अगर आप भी हैं तो हम आपको बतादें कि ये घोड़े इस वक्त मौजूद हैं बेरी के मेले में। यूं तो मेले में हजारों की तादाद में घोड़े मौजूद हैं जिनकी कीमत शुरू हो जाती है पांच हजार से…..लेकिन इन दिनों चर्चा में है खूबसूरत राजा….राजा के मालिक मोहन का कहना है कि उसने पुष्कर के मेले से राजा को दो लाख 75 हजार में खरीदा था.. और अब लोग राजा को पांच लाख रूपए तक में खरीदने को तैयार हैं। लेकिन मोहन राजा को बेचने को तैयार नही हैं।राजा की तरह कई ओर घोड़े भी हैं जिनकी बेहतरीन नस्ल के कारण लोग उन्हें देखतें ही रह जातें हैं। गधे और घोड़ो के इस मेले में ना सिर्फ व्यापारी बल्कि अन्य लोग भी पहुंचते हैं। मेले के आयोजकों का कहना है कि मेले में हजारो घोड़े पहुंचे हैं और व्यापारियों की सुविधा के तमाम इंतजाम भी किया गया है।नवरात्र के मौके पर लगने वाले इस मेले की परम्परा आजादी से पहले से चली आ रही है औऱ उस वक्त नवाब मेले में घोड़ों की कई प्रतियोगिता भी करवाते थे। ये मेला बेरी के लिए आय का बड़ा साधन भी है। बहरहाल मेले में हजारों की संख्या में घोडें हैं और यहां पहुंचने वाले लोग भी इन शानदार घोड़ो को देखकर हैरान जरूर हो जाते हैं।