रतिया में प्रशासन की ओर से वार्ड नं0 सोलह में कई अवैध कब्जों को हटाने के लिए पीला पंजा चलाया गया। जिला योजनाकार विभाग की टीम ने अवैध कालोनी में कृषि योग्य भूमि पर काटे गए प्लॉटों की नींव पीला पंजा चलाकर गिरा दी। योजनाकार विभाग के अधिकारी का कहना है कि फतेहाबाद रोड पर भी पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को गिराया गया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि कृषि योग्य भूमि पर जो प्लॉट काटे जा रहे थे, उन्हें विभाग की ओर से दो बार नोटिस भेजा गया था। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि इस बारे में उन्हें पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया।