रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव में एक युवक का शव मिला है। ये शव गांव में बने तालाब से मिला है। युवक बीती रात से गायब था । तालाब के पास से गायब युवक की  चप्पल और बाइक  मिली है। मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पंहुचे । करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इस मामले की कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने झज्जर रोड पर जाम लगाया।  प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम हटवाया दिया और  युवक के शव को तालाब से निकाल लिया।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

 

By admin