पिछले कई सालों से फिरौती और हत्या जैसी संगीन घटनाओं का दंश झेल रहे हांसी शहर के व्यापारी से अब बदमाश मुफ्त में कपड़े और जूते आदि की भी मांग करने लगे हैं…और अगर कोई दुकानदार इन बदमाशों का विरोध करने का साहस करता है तो उसकी जमकर पीटाई की जाती है। ताजा मामला एस डी महिला कॉलेज रोड़ बाजार का है, जहां बुधवार की शाम करीब आधा दर्जन बदमाश नशे में धुत होकर कान्हा फैशन हट नामक एक दुकान पर पहुंचे और दुकान के मालिकों से मुफ्त में मनपसंद कपड़े देने को कहा…दुकानदारों ने जब इसका विरोध किया तो उनलोगों ने बेरहमी से उनकी पीटाई कर दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By admin