हिसार में हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक फ्लेचर भवन के बाहर प्रदर्शन पर बैठे हैं। एचएयू के वैज्ञानिक पिछले पांच सालों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक प्रदेश सरकार और यूनिवर्सिटी के रवैये से भी नाराज हैं। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर राज सिंह का कहना है कि प्रमोशन नहीं मिलने के कारण करीब साढ़े चार सौ वैज्ञानिक प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश की दूसरे यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों को प्रमोशन के साथ कई ओर सुविधाएं भी निलती हैं। वो सुविधाएं एचएयू के वैज्ञानिकों को भी देने की मांग की है।

By admin