टोहाना में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने से किसान और व्यापारी काफी परेशान हैं। गुस्साए किसानों और व्यपारियों ने आज सिरसा-दिल्ली हाइवे पर करीब दो घंटे तक जाम लगाए रखा। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारे सड़क पर लग गई। किसानों और व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से गेहूं की खरीद सही ढंग से नहीं की जा रही है। मंडी गेहूं से अटी पड़ी है और गेहूं का उठान भी नहीं किया जा रहा है। वहीं मंडी में गेहूं को भरने के लिए बारदाने का भी उचित प्रबंध नहीं है। किसानों ने बताया कि वह पिछले छह दिन से मंडी में गेहूं को लेकर बेठे हैं…लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और शाम तक गेहूं के उठान का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।