पलवल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक छात्र के साथ मारपीट और बधंक बनाए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक छात्र के साथ मारपीट करने और उसे बंधक बनाने के आरोप में कॉलेज के ही दो डीपी और दो छात्रों के खिलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया है। मामले में पीड़ित छात्र का कहना है कि कॉलेज के ही दो डीपी ने दो छात्रों के साथ मिलकर बेवजह मारपीट की और इलाज के लिए कॉलेज की डिस्पेंसरी में ले जाकर बंधक बनाकर रखा। पीड़ित का कहना है कि कुछ समय तक बंधक बनाने के बाद उसे छोड़ा गया। पीड़ित ने मामले की सूचना अपने परिजनों और पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज़ कर लिया गया है और जांच की जा रही है।