भिवानी के बावड़ी गेट इलाके में दिन-दहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बावड़ी गेट इलाके में एक महिला सामान लेकर घर जा रही थी, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चेन पर हाथ साफ़ कर मौके से फ़रार हो गए। मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी गई है।