मेवात के शेखपुरा गांव के 11 साल के नौशाद के हत्यारों का, मेंवात पुलिस ने 24 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। नौशाद के परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर, जांच अधिकारी से लेकर पुलिस कप्तान तक से मिल चुके हैं…लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। गौरतलब है कि 27 मार्च को नौशाद का शव गांव के जंगल के खेतों मे पडा मिला था…जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी…लेकिन पुलिस ने अबतक कार्रवाई नहीं की है।

By admin