गुहला चीका की अनाज मंडी के बहुचर्चित धान घोटाले मामले में करीब 18 कच्चा आढ़तियों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए है। जानकारी के मुताबिक मार्केट कमेटी के सचिव ने पंजाब कृषि उत्पादन मार्कीट एक्ट 1961 की धारा 10/2 के तहत कार्रवाई  करते हुए 18 कच्चा आढ़तियों के लाइसेंस 23 अप्रैल तक रद्द करते हुए नोटिस ज़ारी किया है। आपको बता दे नवंबर 2012 मं चीका मंडी में धान का बहुत बड़ा घोटाला हुआ था। वहीं मार्केट कमेटी के सचिव की ओर से 18 कच्चे आढ़तियों पर की गई कार्रवाई के विरोध में मंड़ी एसोसिएशन के प्रधान सुरेश जिंदल और मंडी एसोसिएशन सदस्य स्वर्णजीत वोहरा ने कहा कि 18 आढ़तियों के लाइसेंस रद्द करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि लाइसेंस निलंबन से व्यापारियों को काफी ठेस पहुंची है और इस संबंध में व्यापारी उच्चाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी मिलेंगे।

By admin