सोनीपत में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। यहां की इंडियन कॉलोनी में बिजली की तारें मौत का साया बनकर मंडरा रही हैं। मकान की छतों को छूकर गुजरती तारें हर जगह दिखी जा सकती हैं। लेकिन बिजली निगम लगातार इसकी अनदेखी कर रहा है। पर विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं चरखी दादरी में भी बिजली की लटकती तारों का हाल कोई नया नहीं हैं। आए दिन ये झूलती तारें नई नई दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती रहती हैं। आजकल किसानों की फसल पककर तैयार हो रही है और कई जगह फसलों के ऊपर कहीं बिजली की तारें झूल रही हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। बिजली की तारें इतने नीचे झूल रहीं हैं कि मकानों की सीड़ियां चढऩे के लिए ग्रमीणों के झुक कर गुजरना पड़ता है। बिजली कंपनी की इस तरह की लापरवाही के चलते शॉर्ट सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाओं की आशंका भी बढ़ती जा रही हैं। कस्बे में बिजली के झूलते तार ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बनते जा रहे हैं। इसके बावजूद भी बिजली विभाग की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही।