उचाना की अनाज मंडी में गेहूं के उठान, गोदाम में तोल में होने वाली हेरा-फेरी, खरीद के बाद पेमेंट को लेकर अनशन पर बैठे आढ़तियों की सभी मांगों को जिला प्रशासन ने मान लिया है। एडीसी जींद ने अनशकारियों का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। एडीसी जींद ने आश्वसान भी दिया है कि दुकानों पर नंबर के हिसाब से गेहूं के बैगों का उठान होगा और 72 घंटों में पेमेंट होगी।