खरखौदा के गढ़ी सिसाना गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक शख़्स की मौत हो गई… जबकि दो को चोटें आई हैं। दरअसल… कार की रफ़्तार की तेज़ थी और ड्राइवर के अचानक हैंड ब्रेक लगा दिए। इससे कार बेक़ाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई। इससे एक शख़्स की मौत हो गई… जबकि दो घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफ़र किया गया है।

By admin