बल्लभगढ़ पुलिस ने तीन साल पहले हुई एक हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़ इन लोगों ने पांच सौ रुपये के लिए आदर्श नगर के रहने वाले भरतसिंह की हत्या की थी। इन लोगों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं। दरअसल, पुलिस ने इन्हें चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा था। पूछताछ में इन्होंने क़त्ल की बात क़बूल की और बताया कि लूट के इरादे से उन्होंने पत्थर मारकर शख़्स की हत्या की थी।

 

By admin