महम चैबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा ने शानिवार को महम अनाज मण्डी का दौरा किया। खरकड़ा ने मण्डी में हो रह निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर भारी गोल माल किया गया है। खरकड़ा ने विधायक आनन्दसिंह दांगी पर ठेकेदार से मिलीभगत कर करोड़ों रूपयों का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की।