प्रदेश के हर कोने में विकास हो इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ये कहना है संसदीय सचिव अनिता यादव का। अनिता यादव झज्जर की श्रीकृष्ण धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने पहुंचीं थीं। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को, बारह मई को अटेली में होने वाली प्रगती रैली का न्यौता भी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुडडा और सांसद दीपेन्द्र हुडडा के सहयोग से पिछडा माने जाने वाले अटेली क्षेत्र के हर गांव का विकास हुआ है।