इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को गलत कामों को अंजाम देने की ही सजा मिली है, ये कहना है बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का। मेवात के पिनगवां गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री इनेलो प्रमुख पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जेबीटी घोटाले मामले में कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान एवन सवांददाता की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में अजय यादव ने राव इंद्रजीत सिंह की नाराज़गी की बात को उन्हीं से पूछने की नसीहत दे डाली। साथ ही दक्षिण हरियाणा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा का विकास बेहद तेज़ी से हो रहा है।

By admin