सूबे के मुखिया भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विपक्ष पर हमला बोला है। खरखौदा पहुंचे हुड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष को कमजोर बता रहे है, जबकि वो खुद कमजोर हैं। हुड्डा ने कहा कि किसी भी मंडी में लिफ्टिंग की समस्या नहीं होने दी जाएगी और किसानों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दे दिए गए हैं।