गोहाना के किसानों ने अब दिल्ली की नरेला मंडी की तरफ अपना रुख कर लिया है। किसान और दुकानदार तो अन्य लोगों से गेहूं को खरीदकर नरेला मंडी ले जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे उनका किराया-भाड़ा बच जाता है। गौरतलब है कि दिल्ली में गेहूं का रेट अधिक होने की वजह से और हरियाणा सरकार का किसानों को बोनस ना दाने की वजह से अब किसान अपना गेंहू दिल्ली की नरेला मंडी में लेकर पहुंच रहे हैं।

 

By admin