राज्य की शिक्षा मंत्री गीत भुक्कल ने, दिल्ली में पांच साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में गीता भुक्कल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना में फास्ट ट्रैक कोर्ट को जल्द कार्रवाई करते हुए सजा सुनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून और सरकार के प्रयास से नहीं, बल्कि आम जनता के सहयोग और सामाजिक सोच में परिवर्तन कर के ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।