210413 AVB KAVYA GOSHTHI PANCHKULA JAISHREE
पंचकूला में सैक्टर 14 के अकादमी भवन में हरियाणा साहित्य अकादमी में मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में प्रदेशभर से कवियों ने शिरकत की। कवियों अपनी कविताएं पेशकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूट ले गई। इस मौके पर साहित्य अकादमी की ओर से कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। प्रदेशभर के कवियों ने अपनी मनमोहक कविताओं से समां बांध दिया। इस दौरान लगभग सभी कविताएं लोगों का मन मोहने में कामयाब रही। श्याम वशिष्ठ ने अपनी भावनाएं कविताओं के ज़रिए अपनी भावनाएं कुछ इस तरह बयान की।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.शिवकात शर्मा भी पीछे नहीं रहे।उन्होंने भी अपनी कविताओं से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।