इटली से छुट्टियां मनाने रहोतक आई एनआरआई बहन ने अपने सगे भाई पर बलात्कार का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला के मुताबिक उसके भाई ने पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसे पिलाया और उसके बाद उसके साथ रेप किया। महिला को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई भर्ती कराया गया जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। काफी टालमटोल के बाद पुलिस ने देर शाम पीड़ित महिला के बयान पर उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला मूल रुप से रोहतक के मोखरा गांव की रहने वाली है जबकि उसकी शादी भिवानी के गांव रनिला में हुई है।
इटली से छुट्टियां मनाने रोहतक अपने भाई के घर आई महिला के साथ सगे भाई द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है…. 32 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के बाद पीड़िता को जहरीला पदार्थ भी खिलाया गया… जिसके बाद उसकी हालत बेहद गम्भीर हो गयी है….उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया…जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है… देर शाम अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है…… इस मुकदमे में नामजद किया गया महिला का भाई घटना के बाद से फरार है…पीड़ित महिला मूल रूप से रोहतक के मोखरा गांव की रहने वाली है…और भिवानी के गांव रनिला में उसकी शादी हुई थी….लम्बे समय से पीड़िता अपने पति के साथ इटली में रह रही थी….18 मार्च को वे छुट्टियां बिताने के लिए रोहतक आई थी…. शुक्रवार शाम महिला भाई ने उसे अकेला देख कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया….नशे के कारण महिला बेहोश हो गई…. और इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया गया…. और बाद में उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर सड़क पर छोड़ दिया गया…. पुलिस ने उस पूरे मामले में 12 घंटे बाद माथापच्ची की और अंततः बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया…इस मामले को एवन-तहलका हरियाणा ने सबसे पहले उठाया..पुलिस भले ही ये कहती रही कि पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन एवन-तहलका हरियाणा ने अर्ध बेहोशी के दौरान रात को ही कहे गये शब्दों को जनता के सामने रखा….और अंत में ये सही साबित हुआ…