सहकारिता और आवास मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि सैनी समाज और कांग्रेस पार्टी का गहरा रिश्ता है। सैनी समाज ने हमेशा कांग्रेस पार्टी की नीतियों में जहां विश्वास जताया है…वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी समाज के हितों को आगे रखते हुए उनका मान-सम्मान बढ़ाया है। सतपाल सांगवान चरखी दादरी के सैनी धर्मशाला में नवनिर्मित भवन का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर समाज को पूरा मान-सम्मान दिया है…और प्रदेश उनके नेतृत्व में काफी तरक्की कर रहा है।