नरवाना के तीन पुलिस कर्मियों के सट्टेबाजों से करीब दो लाख रुपये लेकर उन्हें छोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में दो सट्टेबाज़ हरिनगर के पास के एक मकान में सट्टा खेल रहे थे। मामले में डीएसपी रामेश्वर लांबा का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापामारी करते हुए सट्टेबाज़ों से करीब दो लाख रुपये में सौदा कर उन्हें छोड़ दिया और मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी तीन पुलिसकर्मियों और दो सट्टेबाज़ों के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी है।

By admin