कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने ब्रह्म सरोवर में कूद कर आत्महत्या कर ली। गोताखोरों ने छात्रा को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल में छात्रा ने दम तोड़ दिया। कुरूक्षेत्र के संघौर गांव की रहने वाली छात्रा सुजाता कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढती थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है साथ ही छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।