भिवानी के प्रेमनगर गांव से 14 अप्रैल को अगवा की गई एक नाबालिग लड़की को बरामद ना किए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने भिवानी-हिसार रोड पर जाम लगा दिया। मामले में पीड़ित के परिजनों और गांववालों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे कुछ भी करने से गुरेज नहीं करेंगे।  जाम लगने से दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई, जिसके चलते राहगीरों को कई घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में पुलिस आश्वासन देने के सिवाए और कुछ भी नहीं कर रही है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस की ओर से जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वें आत्महत्या कर लेंगे।  पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। साथ ही  पुलिस ने सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह से गंभीर है। बेशक पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया हो और मामले में कार्रवाई की बात कर रही हो, लेकिन मामले में करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी का न पकड़े जाना पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है।

By admin