प्रदेशभर के बस स्टेंड बदहाल हैं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है शिकायत की जाती हैं लेकिन समस्या का समाधान नही किया जाता। इसी समस्या को लेकर जब बस स्टेंड के अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका साफ तौर पर कहना है कि कोई समस्या नही है। बस अड्डे में यात्रिओं की सुविधा का कितना ख्याल रखा जाता है इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की गर्मी में न तो परिसर में लगे पंखे चलते हैं और न ही यात्रिओं के पीने के लिए ठन्डे पानी का कोई प्रबंध है । हालाँकि कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने यहाँ वाटर कूलर भी लगवाये हैं लेकिन बद इन्तजामी के चलते वे भी बंद पड़े हैं मजबूरन यात्रिओ को हेंड पम्प या टंकियो का पानी पीकर गुजारा करना पड़ रहा है … इस समस्या से यात्रिओं के साथ रोडवेज कर्मचारी भी परेशान हैं उन का कहना है की प्रसाशन को तुरंत इस तरफ ध्यान दे कर कार्यवाही करनी चाहिए । ये समस्या प्रदेश के किसी एक बस स्टेंड का नही है बल्कि लगभग सभी बस स्टेंड का यही हाल है।