गुड़गांव में पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि गुड़गांव का अभी और विकास होना बाकी है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली मेट्रो का आईएमटी मानेसर तक के विस्तार की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यहां हुड्डा ने टोल प्लाजा के बारे में कहा कि लोगों को टेक्स भुगतान से जल्द की छुटकारा मिल जाएगा और टोल प्लाजा पर लगने वाला जाम से भी लोगों को राहत मिल जाएगी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री हुड्डा की जमकर तारीफ की। साथ ही कुलदीप शर्मा ने हजकां-भाजपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने की उनकी आदत पुरानी है। भले ही मुख्यमंत्री ने गुडगाँव की जनता को जल्द से जल्द टोल से राहत देने की बात की हो या फिर मानेसर तक मेट्रो दौराने की बात की हो लेकिन ये कब तक होगा इसका जिक्र मुख्यमंत्री ने नहीं किया। ऐसे में देखना होगा की साइबर सिटी कब तक विश्वस्तरीय सिटी बन पाती है।