पानीपत के वधावा राम कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि वें किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और जब घर लौटे तो बुजुर्ग महिला की हालत देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी है।