मेवात जिले के बडकली चौक पर एक चाय की दुकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद दुकान में रखे दो सिलेंडर और दो फ्रिज भी फट गए। सिलेंडर फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि दो दुकानों की छत भी उड़ गई। इसकी वजह से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आसपास की दुकानों में भी भारी नुकसान हुआ है। घायलों को मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।