पानीपत का ये भीमसेन  सच्चर सरकारी अस्पताल….. साल 2004 में इसका उद्घाटन हुआ था। लेकिन इस अस्पताल की हालत दिन-ब-दिन खस्ता होती जा रही है। अस्पताल में केवल नाममात्र की सुविधाएं ही मौजूद हैं। अस्पताल डॉक्टर्स की कमी की मार भी झेल रहा है। इस सरकारी अस्पताल में जहां 42 चिकित्सकों की जरूरत हैं। लेकिन यहां सिर्फ 23 चिकित्सक ही अस्पताल में काम कर रहे हैं। पूरे अस्पताल में केवल दस से बारह डॉक्टर्स ही ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं। जिले के सरकारी अस्पताल में सुविधाओं और डॉक्टर्स की कमी होना…. इलाज के लिए आए लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। सुबह लंबी लाइनों में लगे मरीजों को इलाज करवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़े तो मरीजों का सही इलाज होना असंभव सा हो जाता है।

By admin