सरकारी कर्मचारी का दर्जा और तनख्वाह बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से वेतन बढ़ाने की मांग की है। धरने पर बैठी महिलाओं ने कहा कि उन्हें काम के मुताबिक़ महनताना और सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं… जबकि वे कई साल से बखूबी काम कर रही हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें इतनी भी तनख़्वाह नहीं मिलती कि वे अपने बच्चों के पढ़ा सकें।