कनीना के उच्चत गांव में एक शख़्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला देर रात का है। आरोप है कि छितरोली गांव के चार युवकों ने लाठी-डंडों से शख़्स को पीटा और रोड के किनारे छोड़कर चले गए। गश्त कर रही पीसीआर ने गंभीर रूप से घायल शख़्स को अस्पताल में भर्ती करवाया… लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी ने मौक़ा ए वारदात का मुआयना कर, आरोपियों के ख़िलाफ़ दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने टीम को गठन किया है।