यमुनानगर में  लकड़ी के एक  व्यापारी से पौने चार लाख रुपये लूट लिये जाने का मामला सामने आया है। ये लूट भी सिटी थाने के सामने हुई है। दरअसल राजीव नाम का ये व्यापारी मंडी में लकड़ी बेचकर वापस घर आ रहा था तभी पीछे से आये मोटर साईकिल सवार दो बदमाशों ने राजीव पर रॉड से हमला कर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। वहीं ठीक थाने के सामने हुई इस लूटपाट के बारे में पुलिस अपनी लापरवाही नही मान रही है।

By admin