होडल पुलिस ने सात साल की एक बच्ची के साथ छेड़-छाड़ और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची जब स्कूल से बाहर निकली तो, आरोपी लोकेश ने उसे अकेले में बुला कर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हड़कतें की। बच्ची ने घर पहुंचने पर सारी जानकारी अपने माता-पिता को दी…जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।