झज्जर के झाड़ली गांव में एनटीपीसी के थर्मल प्लांट की तीसरी यूनिट के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री हुड्डा भी मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि साल 2005 से राज्य में बिजली की हालत में तेज गति से सुधार हुआ है। पिछले आठ साल में कांग्रेस सरकार ने चार थर्मल प्लांट लगवाएं हैं। हुड्डा ने कहा कि बिजली की उत्पादन क्षमता राज्य में पिछले आठ साल में जितनी बढ़ी है उतनी पहले कभी नहीं बढ़ी। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, लिहाजा राज्य में बिजली की डिमांड़ भी बढ़ रही है, हुड्डा ने बिजली को विकास की धूरी बताते हुए उसकी अहमियत भी बताई।

By admin