केंद्रीय मंत्री और अंबाला से सांसद कुमारी सैलजा ने एचएमटी परिसर का दौरा किया, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। एचएमटी कार्मिक संघ ने कुमारी सैलजा का एचएमटी ट्रैक्टर डिवीजन को एक हजार तिरासी प्वाइंट चार आठ करोड़ रुपए का रिवाइवल पैकेज दिलवाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। काबिलेगौर है कि इस पैकेज को भारत सरकार से मंजूर कराने के लिए कार्मिक संघ का प्रतिनिधि मंडल कुमारी सैलजा से काफी टाइम मिला था। अठारह अप्रैल 2013 को भारत सरकार ने एचएमटी के लिए एक हजार तिरासी प्वाइंट चार आठ करोड़ रुपए के पैकेज को हरी झंडी दी थी। एचएमटी पूरे क्षेत्र की लाइफलाइन है….इससे बडी संख्या में लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर से जुडे हुए हैं।

By admin