कुरुक्षेत्र में शिमला मिर्च की खेती कम जमीन वाले किसानों के लिए काफी मुफीद साबित हो रही है। किसान पॉली हाउस बनवाकर बाम्बे और ओरविला शिमला मिर्च की किस्मों की खेती कर रहे हैं। ये शिमला आम बाजारों में बिकने वाली शिमला मिर्च से ज्यादा गुणवत्ता वाली होती है। किसानों का कहना है कि कम जमीन में भी इस खेती से एक साल में एक एकड़ जमीन में लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। जिले के बागवानी अधिकारी भी इस किस्म की शिमला मिर्च को काफी फायदेमंद बता रहे हैं। उनके मुताबिक बागवानी मिशन के तहत कुरुक्षेत्र जिले में ये साल 2010 – 2011 में शुरु किया गया। कुरुक्षेत्र में छोटी जोत के किसानों में ज्यादा आय कमाने का रुझान बढ़ता जा रहा है और वो इस तरह की खास किस्म की शिमला मिर्च का उत्पादन कर कम जमीन में भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं।