किसान जहां गेहूं पर बोनस की मांग कर रहे हैं तो वहीं सियासी पार्टियों ने इस पर सियासत करना शुरु कर दिया है…..विरोधी पार्टियों के हमले को जबाव देते हुए मुख्यमंत्री हुड्डा के ओएसडी के वी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गेहूं की फसल पर बोनस के लिए प्रधानमंत्री को खत लिखा है। ऐलनाबाद पहुंचे केबीसिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने समान विकास की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा की सीएम हुड्डा ने पूरे प्रदेश में समान विकास किया है।