गोहाना में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। ब्राह्मणान बली गांव के दो छात्र बाइक से अपने गांव जा रहे थे। सोनीपत रोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल छात्र को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी ।