जींद के वीरेंद्र पौडिया वकील हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी वकील बीरेंद्र का ही दोस्त था, हत्या की रात बीरेंद्र और आरोपी ने साथ बैठकर शराब पी, इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, और रणेंद्र ने वकील की हत्या कर दी। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल किया है। काबिलेगौर है कि दो दिन पहले ही वकील वीरेंद्र पौडिया की हत्या कर दी गई थी।