नारनौल में दिन दहाड़े दो पेट्रोल पंप लूट लिए गए, बाइक सवार दो नकाब पोश बदमाश फिल्मी अंदाज में आए और दो अलग अलग पेट्रोल पंप पर लूटपाट कर फरार हो गए। बदमाशों ने कमला फिलिग स्टेशन और प्रताफ फिलिंग स्टेशन को अपना शिकार बनाया और दोनों ही पेट्रोल पंप से करीब तीन लाख रूपए की लूटपाट की। कमला पेट्रोल पंप पर जब सेल्समैन ने लूटपाट का विरोध किया तो उसे गोली तक मार दी। लुटेरों ने प्रताप पंप के मैनेजर को भी नहीं बख्शा और जब उसने उनका विरोध किया तो उस पर तमंचा तान कैश ले फरार हो गए। लूट को अंजाम दे दोनों नकाबपोश बदमाश फरार हो गए हैं और पुलिस अब उनकी छानबीन में लगी है।