गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत की पार्टी नेताओं से नाराजगी जगजाहिर है तो ऐसे में उनकी संसदीय सीट से बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने ताल ठोक दी है। अजय यादव ने गुडगांव लोकसभा क्षेत्र से अपने बेटे चिरंजीवी राव को चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई है। अजय यादव ने राव इंद्रजीत के खिलाफ लड़ाई का एलान कर दिया है।आने वाले दिनों में अजय यादव पटौदी में रैली कर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी कर रहे है।