घरौंडा के एकमात्र हर्बल पार्क इन दिनों प्रशासन की अनदेखी के चलते अपनी खूबसूरती से कोसो दूर होता जा रहा है। बता दे कि पटेल पार्क के नाम से जाना जाने वाले इस पार्क का नाम बदलकर अशोक हर्बल पार्क रखा गया है और इस पार्क में करीब 100 अलग-अलग किस्मों की औषधियों के पौधे लगाए गए है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते ये हर्बल पार्क अपने वास्तविक उद्देश्य से भटक गया है। वहीं आस-पास के लोगों का कहना है कि पार्क में कोई औषधि विशेषज्ञ नहीं होने से पार्क मात्र दिखावा और बनकर रह गया है। लोगों का कहना है कि पार्क में न तो कोई साफ-सफाई है और ना ही कोई सफाई कर्मचारी। लोगों की माने तो पार्क में पीने के पानी के साथ-साथ विश्राम करने की कोई व्यवस्था नहीं है।