चरखी दादरी के खेड़ी बूरा गांव में फायरिंग करने के आरोप में फसे एसीपी अशोक श्योराण ने माफी मांग ली है। आज ग्रामीणों की एक पंचायत हुई जिसमें एसीपी ने माफी मांग ली। माफी मांगने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस में दी शिकायत को वापिस लेने की फैसला किया है।आप को बता दे कि अशोक श्योराण पर खेड़ी बूरा गांव के सीतानाथ आश्रम में फायर करने और आश्रम संचालक के अपहरण करने का आरोप लगा था। लेकिन अब एसीपी ने सारे मामले के लिए माफी मांग ली है।

By admin