तोशाम में जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी ने पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किए गए तालाब का उद्घाटन कर लोगों को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि ये पर्यटन स्थल विशेषतौर पर महिलाओं के घूमने-फिरने के लिए वरदान साबित होगा। तीन करोड़ बाइस लाख रुपये की लागत से तैयार ये प्रदेश का एक अनूठा तालाब है, जहां सीवरेज का पानी साफ़ करके इसमें डाला जाएगा। किरण चौधरी ने कहा कि जल्द ही तालाब में बड़े शहरों की तरह किश्ती चलती नजर आएंगी। इसके लिए वे प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करेंगी।