करनाल में निगम चुनावों की सरगर्मियां शुरु हो गई है। चुनावों को लेकर बीजेपी दूसरी पार्टियों के मुकाबले फ्रंटफूट पर है। सबसे पहले बीजेपी ने पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया…..अब बीजेपी ने वार्ड प्रभारियों और सहप्रभारियों की घोषणा कर दी है। करनाल के बीस वार्डों के लिए बीजेपी दिग्गजों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनेलो की तरफ से भी साफ हो गया है कि वो भी पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी। तो ऐसे में इनेलो विधायकों ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। हजकां ने पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला कर रखा है। वहीं बीजेपी ने एकतरफा वार्ड प्रभारी तक नियुक्त कर दिए है। ऐसे में हजकां के स्थानीय नेता असमजंस में है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि बीजेपी का सहयोग करें या खुद ही चुनावों में ताल ठोके। कांग्रेस ने निगम चुनावों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है तो ऐसे में कांग्रेसी वेट एंड वॉच की नीति अपना रहे है।